On the issue of agricultural laws, politics is constantly being heated. The Congress party is continuously organizing mahapanchayats in Uttar Pradesh. On Tuesday, Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra addressed the farmers' mahapanchayat in Palikheda, Mathura. Priyanka Gandhi Vadra kept PM Modi focused in her speech. The peasant law was described as a law made for billionaires. At the same time, in the city of Lord Krishna, he said that Lord Shri Krishna will break the arrogance of this government.
कृषि कानूनों के मसले पर राजनीति लगातार गर्माती जा रही है. कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में लगातार महापंचायतों का आयोजन कर रही है. मंगलवार को मथुरा के पालीखेड़ा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने किसानों की महापंचायत को संबोधित किया. प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने भाषण में पीएम मोदी को केंद्रित रखा। किसान कानून को अरबपतियों के लिए बनाया गया कानून बताया। वहीं भगवान श्रीकृष्ण की नगरी में उन्होंने कहा कि इस सरकार का अहंकार भगवान श्रीकृष्ण तोड़ेंगे.
#PriyankaGandhi #MathuraMahapanchayat #oneindiahindi